IPL 2019 CSK vs MI: Chennai Super Kings firm favourites against Mumbai Indians| वनइंडिया हिंदी

2019-04-02 1

Mumbai Indians (MI) and skipper Rohit Sharma will look to put their best foot forward against MS Dhoni-led defending champions Chennai Super Kings (CSK), who have been unbeaten in the Indian Premier League (IPL) 2019 so far. The two IPL powerhouses, who have record three titles each to their name, will face off in the 15th match of the IPL 2019 at Wankhede Stadium in Mumbai on Wednesday.

पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब तक खेले तीन मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेले अपने तीन मैच में तीनो मैच में जीत हासिल कर चुकी है. अब इनका मुकाबला अब तक 3 मैच में सिर्फ एक मैच जीत पाई मुंबई इंडियंस से है.मुंबई को हालांकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी. लेकिन इसके बावजूद मुंबई को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा. चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नंबर एक है. लेकिन उसे छठे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से सावधान रहने की जरूरत है।

#IPL2019 #CSK #MI #MSDhoni #RohitSharma